तुम बिन मैं फिर भी तुम हूँ - कविता - बिट्टू

मैं कितनी ख़ैरियत करूँ खुद की खुद से
कोई पूछे तो इस बारे में बैठकर मुझ से
मैं खत्म हो रहा, पता नहीं कब तक रहूँगा
मैं तुम्हें कब का मार चुका पर साथ मे मरता रहूँगा। 

सोचा तुम्हें सजाऊंगा एक बार अपने हाथ
आना इक बारी बिना संवरे हमारे साथ
मेरी ख़्वाहिश मानो यूँ मुकम्मल हो रही 
संभालने  में मेरे हाथों से मिट्टी डल रही।

मेरा रिश्ता जुड़ा ही कब ऐसा लगता मुझे
मैं बैठा ही कब तुम्हारे संग तुम्हारे होते हुए
मैं फिक्र बस इसकी करता हूँ हर दिन
मैं बुझने पर भी जला हूँ हर दिन।

जहाँ कहता कौन चिल्लाता मोहब्बत में इतना
मैं कहता देखो तो हमारी वाली को हमारे जितना
होंश में भी हो तो बिन तारिफ़ ना आ पाओगे
बस मोहब्बत मत करना, वरना लिखना सीख जाओगे।

बिट्टू - नई दिल्ली

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos