दिनेश कुमार मिश्र "विकल" - अमृतपुर, एटा (उत्तर प्रदेश)
चाहत से दुनिया हंसी है मेरी - गीत - दिनेश कुमार मिश्र "विकल"
शुक्रवार, नवंबर 27, 2020
आई हो अभी तो तुम जानेमन,
तुम अब जाने का नाम न लेना,
ढला दिवस अब रजनी है आई,
घर पर है मुझको जाना।
अवश्य पूरा करूँगा इक दिन,
आएं क्षण शीघ्र करेंगे एक इरादा,
हो बड़े मतलबी अरु नटखट,
ना दिल को यूँ तड़पाना।
ना जाने कब होगा हृदय परिवर्तन,
आऊँगी मैं फिर से धीरज धरो,
आता नही कभी कल,
नयनों में है मूरत तेरी,
तेरे पल्लू से बंधी है मेरी डोरी,
समाई है साँसों में तू मेरी,
चाहत से दुनिया हंसी है मेरी।
आई हो अभी तो तुम जानेमन
तुम जाने का नाम न लेना।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर