पेड़ हैं धरती का सिंगार - गीत - समुन्द्र सिंह पंवार

ये पेड़ हैं धरती का सिंगार ।
इनको मत काटो मेरे यार ।।

ये  देते  प्राण  वायु ,
और बढ़ाते सबकी आयु ,
ये हैं जीवन का आधार ।
इनको मत काटो मेरे यार ।।

ये  देते  शीतल  छाया ,
ना जा उपकार भुलाया ,
ये करते सब जीवों से प्यार ।
इनको मत  काटो मेरे यार ।।

ये  देते जड़ी  और बूटी ,
करते सब रोगों की छुट्टी ,
ये  ना  पड़ने दें  बीमार ।
इनको मत काटो मेरे यार ।।

ये सबकी  भूख  मिटाते ,
और बारिस भी करवाते ,
ये रखते हरा - भरा संसार ।
इनको मत काटो मेरे यार ।।

इनकी बढ़ाणी हो तादाद ,
ना तो हो  जाओ  बर्बाद ,
साची कहरा  कति पंवार ।
इनको मत काटो मेरे यार ।।


समुन्द्र सिंह पंवार - रोहतक (हरियाणा)


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos