दिनेश कुमार मिश्र "विकल" - अमृतपुर, एटा (उत्तर प्रदेश)
तुम भी हाथ बढ़ाओ तो सही - गीत - दिनेश कुमार मिश्र "विकल"
बुधवार, नवंबर 18, 2020
जीवन में मीत बनाते हैं सभी।
तुम भी हाथ बढ़ाओ तो सही।
कुछ और ही बयां करूँ क्या?
चाहत से भी और बड़ा क्या?
सुमन सुमुखि आगे आओ तो सही।
गैरों के घरों को उजाडो़ ना,
सीखो सिर्फ तुम उन्हें बसाना,
अब दिल से दिल मिलाओ तो सही।
अगर तुम्हें हमसे मुहब्बत है,
मैं आभारी रहूँगा प्रलय तक,
''रसीली'' बतरस पिलाओ तो सही।
रक्तिम कपोल छिपाए क्यों हैं?
चूम लेने दो प्रिये! चाहूँ चूमना,
''विकल'' लवों से लगाओ तो सही।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर