प्रवीन "पथिक" - बलिया (उत्तर प्रदेश)
आत्मविस्मृति - कविता - प्रवीन "पथिक"
बुधवार, नवंबर 11, 2020
हम उस राह के हैं पथिक!
जाते जिस पथ से,
वहाँ तेरे पाँवों की आहट सुनाई देती!
तेरी छनकती पायल;
खनकती चूड़ियाँ;
कानों की झूमती बाली,
औ कमर की करधनी;
जैसे भुलावे में डाल देती मुझे।
तब!
उस पथ से गुजरना,
असम्भव सा हो जाता;
मेरे लिए
धीरे धीरे
डूबने लगता,
तेरे प्यार की गहराई में।
होता;
एक अपूर्व एहसास
तेरा होने का; तुझे छूने का,
शिथिल हो जाते;
मेरे पाँव,
जैसे जड़ हो गए हों
तेरी प्रतीक्षा में
एक साथ चलने के लिए
जीवन में;
जीवन भर के लिए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर