विकाश बैनीवाल - भादरा, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
दीप तले अंधेरा ना रहें - कविता - विकाश बैनीवाल
शनिवार, नवंबर 14, 2020
दीप तले अंधेरा ना रहे,
सामूहिक सकल दीप जलाओ,
यति हररुह त्याग,
स्तुति संग माँ लक्ष्मी को नैवेद्य चढ़ाओ।
तामसिक प्रवृति ना रहे,
प्रत्येक को एकता पाठ पढ़ाओ,
दीप तले अंधेरा ना रहे
सामूहिक सकल दीप जलाओ।
रूठे हुओं को उर ला,
निज मान फिर से गले लगाओ,
स्वजन,जन-जन के संग,
निष्पाप भाव दिवाली मनाओ।
दम्भ विद्यमान है लोक में,
तो नेकी की अलख जगाओ,
दीप तले अंधेरा ना रहे
सामूहिक सकल दीप जलाओ।
मन की ईर्ष्या पावक दाह कर,
शुद्ध चेतन पुनीत बनाओ,
सब जात-पांत,
धर्म को इंसानियत के नाते अपनाओ।
अखंड-अमिट ज्योति बिच,
हृदय में सबके समाओ,
दीप तले अंधेरा ना रहे
सामूहिक सकल दीप जलाओ।
गरीब का घर-आँगन रोशन कर,
पुण्य फल कमाओ,
दीप किरण प्रखर देख,
निंद्रित स्वत:अंतर्मन जगाओ।
हर प्राणी के प्रयोजन पूर्ण हो,
अंधेरा दूर भगाओ,
दीप तले अंधेरा ना रहे
सामूहिक सकल दीप जलाओ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर