सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
धरती की चेतावनी - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
सोमवार, नवंबर 09, 2020
मेरे प्यारे बच्चों
मैं तुम्हें कैसे समझाऊँ?
क्या क्या बताऊँ?
तुम्हें अपनी धरती माँ की
चिंता शायद नहीं हो रही है,
इसीलिए मेरी साँसे घुट रही हैं।
मेरा सीना छलनी कर रहे हो,
हरे भरे पेड़ों की जगह
कंक्रीट के जंगल बना रहे हो,
अंधाधुंध खुदाई कर
मेरी नींव हिला रहे हो,
प्रदूषण की नयी दुनियाँ सजा रह हो,
मेरे जल स्रोतों/नदियों/सरोवरों के
अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे हो।
आखिर मैं भी कब तक
क्या क्या सहूँ?
मेरे भी सब्र का बाँध टूट रहा है।
पहले भी बाढ़,सूखा, भूकंप
तूफान, महामारी से तुम्हें
सचेत करती रही हूँ,
परंतु तुम सब अपनी धरती माँ को
बस! मुँह चिढ़ा रहे हो।
बस बहुत हो चुका
पानी सिर से ऊपर आ चुका।
पीने के पानी, साँसो की समस्या से
दो चार हो ही रहे हो,
फिर भी बेशरमों की तरह
मुँह मोड़ रहे हो।
बस! अब आखिरी बार समझा रही हूँ,
बड़े प्यार से फिर बता रही हूँ,
जीने की लालसा रखते हो तो
मेरा भी ख्याल करो।
वरना अपने अस्तित्व को भी
तरस जाओगे,
अपनी इस धरती माँ के आँचल में
मुँह भी छिपाने को नहीं पाओगे,
तुम्हारी सुख सुविधाएं यहीं रहेंगी
पर सुख उठाने के लिए
तुम नहीं रह पाओगे,
अपनी ही धरती माँ की
आह की भेंट चढ़ जाओगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर