सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
गजगामिनी - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला
सोमवार, नवंबर 02, 2020
गज गामिनि वह दर्प दामिनी ,
कल कल करती सरिता ।
निर्झरिणी सी झर झर झरती ,
ज्यों कविवर की कविता ।
कोमल किसलय कुमकुम जैसी ,
कनक कामिनी वनिता ।
कोकिल कंठी कमल आननी,
ज्यों प्रभात की सविता ।
मृगनयनी वह मधुर भाषिणी ,
पुष्पगुच्छ की लतिका ।
कुंचित केश राशि सिर शोभित,
ज्यों कृष्ण नाग की मनिका ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर