अमित अग्रवाल - जयपुर (राजस्थान)
घाव और लगाव - कविता - अमित अग्रवाल
सोमवार, नवंबर 16, 2020
अनजान किसी मोड़ पर
किसी अजनबी से
जब हो गया लगाव,
आखिर तोहफे में
मिलना ही था घाव।
ये घाव चुभता है
हर एक साँस
एक कसक बनकर,
जैसे ज़िन्दगी कर रही
एक अहसान
एक सबक बनकर।
ग़म ये नही की
तमाम जज्बातो की सर्द रात में
आँसुओ का अलाव है,
तकलीफ तो अब इतनी सी है
कि लगाव का ही घाव है
और घाव से ही लगाव है।
नसीब मुकद्दर से मिलते है शख्श...
ये ख्याल तो इंसानी पड़ाव है,
रख दो निकाल के
रूह को भी अपनी किसी के लिए
पर फितरत से
किसी का कहाँ जुड़ाव है।
मैं चला सच्चे रिश्ते
बनाने निभाने यहाँ
पर दुनिया मतलब की
और लोगो का मतलबी स्वभाव है,
अब ना रही ख्वाइशें
ना किसी से लगाव है
क्योंकि हर लगाव का
अंजाम एक नया घाव है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर