मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर (ओडिशा)
जीवन कुछ इस कदर - कविता - मधुस्मिता सेनापति
मंगलवार, नवंबर 24, 2020
जीवन कुछ इस प्रकार है कि
वहाँ रहने के लिए
जमीन है, छत के लिए
आसमान है, खाने के लिए
दो वक्त की रोटी नसीब नहीं
फिर भी, जीवन जीने की आस है....!!
वहीं एक ओर जीवन कुछ इस कदर है कि
रहने के लिए आलिशान घर है
खाने के लिए अनेक व्यंजन है
काम करवाने के लिए नौकर
और महंगी गाड़ी भी है
पर वहाँ वह अपनापन नहीं
वहाँ कोई रिश्ता नहीं
बस अजनबी होकर सभी रहे गये .....!!
सुविधावादी बनने के लिए
जहां हम सहजता को अपनाते गये
जीवन की मुश्किल घड़ी में
जो परिवार हमारे साथ था
हम अपनी सुविधा के लिए
उनसे दूर होते रहे.....!!
विकास की भाषा को समझने के लिए
हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते अपनाते
अपनी ही प्राचीन संस्कृति को भूलते रहे
जिस संस्कृति ने हमें
जीवन जीने की
शैली सिखाई थी
उससे आज हम सब
दूर होकर, जीवन के चक्रव्यूह में
उलझते गये.....!!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर