सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
कब तक चलेगा खेल - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला
मंगलवार, नवंबर 03, 2020
ऐ! चाँद आज न जाने क्यूँ
निःशब्द सी हूँ।
तुझे देखकर बस यूँ ही
स्तब्ध सी हूँ।
कभी उनका तो कभी खुद का
एक अक्स सा तुझमें उभरता है।
बस फिर बार बार छुपता निकलता है।
फिर मचलता है सिहरता है।
तो कभी सिसकता सा है।
ऐ चाँद तुमने कितने युग देखे
हर युग के गवाह बन चुके हो,
सच सच बताना क्या देखा था
तुमने पिछली सदियों में हमदोनो को?
ऐसे ही यूँ बस तड़पते हुए
या सिहरते हुये संवरते हुए?
यूँ ही एक दूजे पर मरते हुए?
यूँ ही मिलते बिछड़ते हुए?
कब तक चलेगा ये खेल,
छुपमछुपायी का बचपने सा,
कब तक ये अक्स यूँ बनेगा
मिटेगा?
सुनो आखिर कब तक?
कुछ तो बता दे ऐ! मेरे चाँद!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर