डॉ. राजकुमारी - नई दिल्ली
कब तक सुधर पाओगे - कविता - डॉ. राजकुमारी
शनिवार, नवंबर 21, 2020
हे पुरुष, दंभ को कब तक
रिश्तों के आड़े लाओगे
ओह! यूं तो तुम एक दिन
पत्थर दिल हो जाओगे
पुरुष तुम सुधर पाओगे?
हे पुरुष, स्त्री के वजूद को
कब समतुल्य समझ पाओगे
बुझे-बुझे से चेहरे रिश्तों के
क्या कभी खिला पाओगे?
पुरुषों तुम सुधर पाओगे?
स्त्रियों की स्वतंत्रताओं का
क्या इतिहास गवाह होगा?
या यूं ही भाग्यवाद हवाले से
पुरुष षड्यंत्र पक्ष लिखा होगा?
पुरुषों तुम सुधर पाओगे?
हे पुरुष, विश्वासघात, प्रवंचना
शंकालु प्रवृत्ति से बाज नहीं आते
नारी के प्रति कुत्सित मानसिकता
के, कब मन में बन्द करोगे खाते?
हे पुरुषों, तुम कब तक सुधर पाओगे?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर