अनिल भूषण मिश्र - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
कदम मत बाहर बढ़ा - कविता - अनिल भूषण मिश्र
सोमवार, नवंबर 16, 2020
तू बेवज़ह अपने कदम मत बाहर बढ़ा
देख बढ़ता कोरोना का मामला देश चिंता में पड़ा
कभी सोचा तुमने कर्मयोगियों की कठिन तपस्या
बेबस गरीब कैसे झेल रहे नित विकट समस्या
दाँव पर लग गयी है अब देश की अर्थब्यवस्था
इन सबको अब तू मत ब्यर्थ बना
तू बेवज़ह अपने कदम मत बाहर बढ़ा
तू आँख खोल देख कोरोना की शक्ति
नहीं किसी के प्रति है इसकी भक्ति
मत अपना जीवन तू मृत्यु को भेंट चढ़ा
मत अपनों को भी मौत की नींद सुला
नहीं किसी औषधि से ये अभी डरा
तू बेवज़ह अपने कदम मत बाहर बढ़ा।।
अब तक जो भी इसकी गिरफ़्त में आया
निश्चित उसने अपना प्राण गंवाया
ना है इसकी औषधि ना कोई इलाज
पूरी दुनियाँ में बना हुआ है ये लाइलाज
देख महाशक्तियों की छाती पर कैसे चढ़ा
तू बेवज़ह अपने कदम मत बाहर बढ़ा।।
सारे डॉक्टर विज्ञानी का है एक सुझाव
घर ही में रखें सब अपने पाँव
जो अब भी तू मूर्खता में रहा मगरूर
प्रशासन भी होगा सख़्ती करने को मजबूर
सुन अब शासन भी हो गया और कड़ा
तू बेवज़ह अपने कदम मत बाहर बढ़ा।।
अब जो करे कर्मयोगियों पर हमला या पाँव निकाले
पुलिस प्रशासन उसको जेलों में डाले
भूषण कहते सब मिल जनता की जान बचाओ
जाहिल उद्दण्डो को सबक सिखाओ
मूर्खो तुम भी अब अपनी खैर मनाओ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर