कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
लड़कपन - कविता - कर्मवीर सिरोवा
बुधवार, नवंबर 04, 2020
मोबाईल के जौबन को बचपन बेच दिया,
मैदान खाली, बल्ला कहाँ हैं तुम भूल गए।।
स्कूल से घर आते ही छत दौड़कर जाते थे,
पतंग बनाना तो दूर, तुम उड़ाना भूल गए।।
इतवार के मुंतजिर हम सोमवार से होते थे,
छुट्टी के दिन भी क्यूँ तुम खेलना भूल गए।।
केशियो घड़ी की चूं चूं से खुश हो जाते थे,
क्यूँकर हालात बने कि तुम हँसना भूल गए।।
कंचे, पिठ्ठू, लंगड़ी टाँग, छुपन छुपाई,
गिल्ली डंडा मजेदार खेल तुम क्यूँ भूल गए।।
हरगिज़ ना मिलेंगी लड़कपन की ये दौलत,
कर्मवीर लूटा चूका, तुम कमाना भूल गए।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर