तेज देवांगन - महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
मै शून्य ही सही - कविता - तेज देवांगन
बुधवार, नवंबर 25, 2020
मै शुन्य ही सही
पर एक अदब है मुझमें।
ज़िंदगी जीने की शबक है मुझमें।
हारना तो मैने सीखा ए बचपन से
पर हार कर, जीत की कशक है मुझमें।
ना झूठ, ना फरेब ना मन मैला द्वेष,
सच्चाई ए ज़िंदगी, तेरी झलक है मुझमें।
मै शून्य ही सही
पर एक अदब है मुझमें।
मंजिल मेरे तब भी दूर थे
हालातो से मजबूर थे,
गिर कर चलना, चल कर गिरना,
पर दौड़ने कि फिदरत है मुझमें।
मै शून्य ही सही..
पर एक अदब है मुझमें।
पहाड़ों से हम दूर खड़े है
पर यकीनन कई दफा उससे लड़े है,
एक दिन जीत जाएंगे यह सोच
कई दफा खुद से भिड़े है।
हाँ हारने का शौक, और जितने कि कशक है मुझमें।
मै शून्य ही सही
पर एक अदब है मुझमें।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर