कानाराम पारीक "कल्याण" - साँचौर, जालोर (राजस्थान)
मेरा दिल बहुत बेचैन है - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
शनिवार, नवंबर 21, 2020
मेरा दिल बहुत बेचैन है,
इसे पल-भर ना चैन है।
जीवन के इस संघर्ष में,
दिन सोया पर जागी रैन है।
मेरा दिल......
नई सुबह की आश में,
कुछ पाने की तलाश में।
टुटे हुए हौसलों में भी,
नये स्वप्न बुनते नैन हैं।
मेरा दिल......
हर तरफ उमड़ा शोर है,
लद गया बाधाओं का दोर है।
कैसे उड़ान भर पाऊँ,
यहाँ आज़ाद उड़ाने बैन हैं।
मेरा दिल......
प्रिय नहीं मेरे पास में,
कैसे नरमी बरतूँ प्यास में।
मैं बार-बार समझाऊ, फिर भी,
इसे पल-भर ना चैन है।
मेरा दिल......
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर