डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी" - गिरिडीह (झारखण्ड)
मिहिर! अथ कथा सुनाओ (भाग ७) - कविता - डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी"
मंगलवार, दिसंबर 01, 2020
हे प्रियवर मार्तंड! किरण पट अपना खोलो।
तत्काल झारखण्ड, राज्य की बातें बोलो।
मुगल वंश का दंश, किन्हें कर गया भिखारी?
कर देना उसकाल, पड़ा था किनको भारी?
होकर तनिक उदास, मिहिर लब अपना खोले।
लेकर गहरी साँस, मींचकर आँखें बोले।
मुगल वंश तत्काल, करों से कर गरमाए।
इधर मराठें जाल, बिछाकर पाँव जमाए।।
हुई प्रांत उत्ताल, भले हालत पतली थी।
ईस्ट इंडिया चाल, जुए की खूब चली थी।
मगर सफलता हाथ, मिली न उनको झटपट।
राजाओं के साथ, लगी होने नित खटपट।।
यूँ थे नहीं अधीन, किसी के भी वनवासी।
जल वन और जमीन, नहीं थी यहाँ सियासी।
करने लगे विरोध, प्रांत के रक्षक सारे।
मार्ग किए अवरोध, कम्पनी को धिक्कारे।।
कहकर इतनी बात, हुए चुपचाप प्रभाकर।
लेकर घोड़े सात, दिए चल हाथ हिलाकर।
कल आना मंदार, वायदा कर के जाओ।
सुनना एक गुहार, मिहिर! अथ कथा सुनाओ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर