कानाराम पारीक "कल्याण" - साँचौर, जालोर (राजस्थान)
निशान-ए-इश्क़ - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
गुरुवार, नवंबर 19, 2020
हँसते-हँसते ही जो मिट गये,
सर चढ़ा अपनी माँ की कोख़ में,
अलामत-ए-इश्क़ कुर्बान वतन पर,
शहीदान-ए-वतन की ख़ाक पर।
तेरी मिट्टी से इश्क़ था उसे,
किसी बेटी से इश्क़ था उसे,
निशान-ए-इश्क़ कुर्बान कर गया,
वतन पर सब फ़िदा कर गया।
तेरी मुस्कान के सब इंतजार में,
कभी दीवारें साक्षी बनी प्यार में,
निशान-ए-इश्क़ कुर्बान वतन पर,
हँसते-हँसते रख खुद सर ज़मीं पर।
तूँ कर गया सब कुछ न्योछावर,
फ़क्र है हमें तेरी शहादत पर,
तेरे निशान-ए-इश्क़ को ना लुटने देंगे,
हम वतन-परस्त कभी सर ना झुकने देंगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर