अतुल पाठक "धैर्य" - जनपद हाथरस (उत्तर प्रदेश)
फिर मनाएंगे दीवाली - कविता - अतुल पाठक "धैर्य"
शनिवार, नवंबर 14, 2020
पापा जल्दी ठीक हो जाओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
घर को जल्दी तुम लौट आओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
तुम बिन घर सारा सूना है,
जैसे हो सब वीराना है।
हँसी मुस्कुराहट संग ले आओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
तुम बिन हम अधूरे हैं,
तुमसे ही हम पूरे हैं।
घर की रौनक दे जाओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
मेरी यही प्रार्थना रब से,
पापा तुम्हारा हाथ रहे हम सब के सर पे।
कुशल-मंगल तुम आ जाओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर