सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
रक्तदान - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
शुक्रवार, नवंबर 20, 2020
आपका किया रक्तदान
तीन व्यक्तियों का जीवनदान।
विचार कीजिये
और लगे हाथ
यह पुण्य काम कर डालिए।
मन में संतोष होगा,
आत्मसंतुष्टि मिलेगी,
आपके इस कदम से
किसी के आँगन में
खुशियाँ महकेगी।
रक्तदान का कोई मोल नहीं है
ये अनमोल है,
हम सबके छोटे से प्रयास का
जाने किस किसके जीवन में
बड़ा रोल है।
आइए संकल्प लें,
किसी की जिंदगी बचाने के लिए
अपना मानव धर्म निभायें।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर