रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
त्योहार - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
मंगलवार, नवंबर 24, 2020
कई सालोंं से
लग रहा है कि
त्यौहार में
वह ख़ुशी
हँसी उत्सुकता
प्रतीक्षा और रुझान
अब आम हो गया है
क्योकि
दिवाली के
दिन व् अमावस
की रात संसकित
संकुचित हो
गयी है।
ईद का
व्यापक अर्थ
को छुपाने
के लिए धर्म के ठेकेदार
कमर कस,
जी जान से
सलंग्न है।
होली का
हुडदंड और
रंग अब
सहासीन
हो सिमट कर
वेरंग हो गये।
रक्षाबंधन
के धागे
कच्चे पढ़ने लगे
क्योकि वह भाई
क्या रक्षा
करेगा जो
खुद भयभीत है।
इसीलिए अब
त्योहारो में केवल
आहार और
उदास सरोकार रह गये है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर