अंकुर सिंह - चंदवक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
ज़िंदगी में ऐसे पल भी आते है - कविता - अंकुर सिंह
बुधवार, नवंबर 11, 2020
ज़िंदगी में ऐसे पल भी आते है,
नाखुश होकर भी हम खुश हो लेते है।
ग़म चाहें जितने हो इस दिल में,
दफ़न कर उन्हें सीने में जी लेते है।।
लाख जिम्मेदारियों का बोझ लादें,
विचलित होते हम डगर में दाएं-बाएं।
आने वाले अच्छे कल के चक्कर में,
अपने सगे को बना देते हम पराए।।
ज़िंदगी में भी ऐसा एक पल आएगा,
धन-धान्य से बढ़, खून का रिश्ता कहलाएगा।
रोब जितना भी झाड़ लो इस तन पर
अंत समय में मोहन ही बेड़ा पार लगाएगा।।
मिला है यारों तुमको श्रेष्ठ मानुष का तन,
प्रभु के भक्ति को कर लो अब चिंतन।
हाय ! हाय ! जितना भी कर लो प्यारे,
साथ में तुम्हारे ना जायेगा कागज के ये धन।।
ज़िंदगी में एक पल ऐसा भी आएगा,
बैठ यम के वाहन पर यम लोक को तू जाएगा।
कर ले आज अपने कर्मो का हिसाब,
भरी सभा में यम को क्या बतलाएगा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर