अभिनव मिश्र "अदम्य" - शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
ज़िंदगी - ग़ज़ल - अभिनव मिश्र "अदम्य"
गुरुवार, दिसंबर 17, 2020
जिंदगी बेशक़ बिताना चाहता हूँ।
रास्ता खुद से बनाना चाहता हूँ।
दूरियां है क़ामयाबी में सदा ही
मंजिलों को आज पाना चाहता हूँ।
क़ामयाबी को सदा देखें जमाना
ख़्वाब ऐसा मैं सजाना चाहता हूँ।
हो रहे मशहूर दुनियां में सभी ही
नाम अब मैं भी कमाना चाहता हूँ।
जो भरी उर नफ़रतें वो सब मिटाके
प्रेम का दीपक जलाना चाहता हूँ।
है हमारे पास दौलत तो बहुत पर
आज से इज्ज़त कमाना चाहता हूँ।
ठोकरे खाई सदा ही हर कदम पर
ज़ख्म सारे वो भुलाना चाहता हूँ।
दूर जाकर इस चमन से आज "अभिनव"
आशियाँ खुद का बसाना चाहता हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर