रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
मिलता नहीं गुरु बिना ज्ञान - गीत - रमाकांत सोनी
बुधवार, दिसंबर 23, 2020
शिक्षा दे झोली भर देते
घट भीतर उजियारा करते
सभ्यता संस्कृति सिखाते
सन्मार्ग हमको दिखलाते
गुरु शिल्पकार मानव निर्माता
हम करें उनका सम्मान
सदा पूज्य रहे हमारे
मिलता नहीं गुरु बिना ज्ञान।
जीवन के घोर अंधेरों में
गुरु ज्ञान ज्योत जलाते हैं
गुमराह हो जाए पथ से
वो राह सही बताते हैं
आखर आखर मोती भरते
गुरु शब्द गुणों की खान
आदर्शों की मिसाल है
मिलता नहीं गुरु बिना ज्ञान।
देश प्रेम का भाव बढ़ाते
राष्ट्र हित में काम करते
ऊपर से सख्त भले हो पर
हमारे हितों का ध्यान रखते
बरसाते अपना स्नेह अपार
गुरु है हम सबकी शान
आशीर्वचन से भाग्य चमके
मिलता नहीं गुरु बिना ज्ञान।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
सम्बंधित रचनाएँ
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर