रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
नूतन वर्ष आया - गीत - रमाकांत सोनी
मंगलवार, दिसंबर 29, 2020
नव वर्ष तेरा अभिनंदन है,
नववर्ष तेरा अभिनंदन है,
अभिनंदन है शुभ वंदन है,
नववर्ष तेरा अभिनंदन है।
जगमग ज्योति ज्ञान प्रकाशित,
राष्ट्र धारा जन जन प्रवाहित,
सुख समृद्धि ग्राम ग्राम में,
उमंग उल्लास हर्ष से भर दो।
आशाओं की ज्योत जलाकर,
रोशन कर दो जग उजियारा,
जिस मिट्टी में जन्म लिया है,
कण कण पावन चंदन है,
नववर्ष तेरा अभिनंदन है।
जीवन पथ हो उजियारा,
चमक उठे क़िस्मत का तारा,
मनमोहक मुस्कान लबों पर,
रहे खुशहाल देश हमारा।
समरसता से मौज मनाएं,
खुशियों से झोली भर जाए,
मंगल दायक वर्ष ईक्कीस,
सादर सविनय वंदन है,
नववर्ष तेरा अभिनंदन है।
तुम आधार उन्नति चक्र के,
प्रगति के सोपान बनो,
कीर्ति चक्र के तुम हो नायक,
यश वैभव किरदार बनो।
संपन्नता से सकल विश्व में,
धन्य धन्य भंडार भरो,
सुखदायक हे साल नूतन,
भावभरा शुभ वंदन है,
नववर्ष तेरा अभिनंदन है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर