सतीश मापतपुरी - पटना (बिहार)
सौंदर्य - गीत - सतीश मापतपुरी
बुधवार, दिसंबर 16, 2020
तुम खुले केश छत पे ना आया करो ,
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा ।
बेसबब दाँत से होंठ काटो नहीं ,
क्या पता कौन बेवक़्त मर जाएगा ।
होंठ तेरे गुलाबी शराबी नयन ।
संगमरमर सा उजला है तेरा बदन ।
इतना सजने संवरने से तौबा करो ,
टूट कर आईना भी बिखर जाएगा ।
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा ।
सारी दुनिया ही तुम पर मेहरबान है ,
देख तुमको फरिश्ता भी हैरान है ।
मुसकुरा कर अगर तुम इशारा करो ,
आदमी क्या खुदा भी ठहर जाएगा ।
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा ।
तुम तसव्वुर की रंगीन तस्वीर हो ,
कौन होगा बशर जिसकी तकदीर हो ।
मेरे गीतों को होठों से छू लो जरा ,
बेसुरा जो वो सुर में उतर आएगा ।
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर