सतीश मापतपुरी - पटना (बिहार)
ठंड का सिंगार - गीत - सतीश मापतपुरी
शनिवार, दिसंबर 26, 2020
ठंड की बहार का सिंगार भी अजीब है ।
शीत की जवानी का ख़ुमार भी अजीब है ।
क्या हुआ हवा को जो सर्द में बहक गयी ।
संदली बदन के पोर पोर सा महक गयी ।
इस गुलाबी रुत का संस्कार भी अजीब है ।
ठंड की बहार का सिंगार भी अजीब है ।
धुँधली सी याद कोई शून्य में उभर रही ।
कौन है जो कल्पना में स्वर्ण सा निखर रही ।
उम्र के बहाव का आधार भी अजीब है ।
ठंड की बहार का सिंगार भी अजीब है ।
लाज से कली कली शाख से सिमट गयी ।
हौले से घूँघट हटा मधुप से लिपट गयी ।
खुद को सौंप देने का करार भी अजीब है ।
ठंड की बहार का सिंगार भी अजीब है ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर