कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
बदलता दौर - कविता - कर्मवीर सिरोवा
बुधवार, दिसंबर 16, 2020
सो गया हूँ मोबाईल में वेब सीरीज देखकर,
जगा दे सुब्ह, वो मंज़िल की पुकार कहाँ है।
वर्तमान तो पढ़ रहा हैं स्माईल-ओ-यूट्यूब से,
पर स्कूल में जो गुरु सिखाए, वो ज्ञान कहाँ हैं।
संगीत में रीमिक्स का शोर भी बड़ा ऊँचा हैं,
पर वो पूर्णिमा का चाँद वाली मिठास कहाँ हैं।
रोज अख़बार बलात्कार की ख़बर से रो पड़ता हैं,
कुछ भेड़िये इंसानी भेष में हैं, पर इंसान कहाँ हैं।
ए जिंदगी, तिरे रंगमंच ने बना दिया कठपुतली,
ख़ुदा तूने खूब नचाया पर देख ले, थकान कहाँ हैं।
मिरी नज़्मों पर तारीफ़ों के पुल बाँधा करते थे,
पर जो यारों के दिल से निकलें, वो दाद कहाँ हैं।
ज़ेहन-ओ-तसब्बुर में यक चेहरा रोज कहता हैं,
जिंदगी तुम हो 'कर्मवीर', पर वो क़िरदार कहाँ हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर