मास्टर भूताराम जाखल - सांचोर, जालोर (राजस्थान)
कठिन समय - कविता - मास्टर भूताराम जाखल
मंगलवार, दिसंबर 29, 2020
हो कठिन समय पर हौसला रख ऐ नर,
मंज़िल मिलेगी जरुर, तू करेगा श्रम अगर,
आसान तो हैं नहीं, यूँ ही सफल होना,
मेहनत से होना पड़ेगा तुझे नर तरबतर ,
कठिन समय तेरी असलियत बतलाता है,
यहीं जो जहन के जज़्बातों को जगाता है,
दृढ़ संकल्प संग साहस से कर मेहनत,
कठिन समय तेरे धैर्य को जरा आज़माता है।
कठिन समय हरेक के जीवन में आता है,
कठिन समय नर को बहुत ही तड़पाता है।
कठिन समय परिस्थितियों को सुलझा के,
नर-जीवन जंग में खुशियाँ जगमाता हैं।।
कहें कलम से नर भूताराम कलमकार,
कठिन समय ही करे नर सपने साकार,
कठिन समय रहेगा कम ही समय में नर,
नहीं हैं नर तुझे जरा सी चिंता की दरकार।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर