सूर्य मणि दूबे "सूर्य" - गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
कुछ गर्म काम - कविता - सूर्य मणि दूबे "सूर्य"
शनिवार, दिसंबर 19, 2020
कोई जड़ाता रहा हीरे मोती अंगुलियों में,
कोई कांख में अंगुलियाँ छुपा कर जड़ाता रहा।
कोई ठंड में भी आइसक्रीम खा रहा,
कोई ठंड में अपना हाड़ कंपकंपा रहा।।
आग में कोई हाथ सेक, गरम-गरम खा रहा,
कोई इतनी ठंड न सहन कर पाया।
अब सारा तन बदन आग ही में जा रहा,
गरम की कमी ही नहीं आग में समा रहा।।
जरा कोई थोड़ी गर्मी दिल में भी पैदा करो,
कोई गरीब दुआएँ दे कुछ काम ऐसा करो।
कोई मजबूर होकर खुले में ही कांप रहा,
भले ही पुराने हुए, कुछ कपड़े दान करो।।
ठंड को जान लो अब ठंड न कोई जान ले,
कोई तो खुले में आकर कुछ गरम काम करो।
कोई कड़ी ठंड में नंगा कंपकंपाये नही,
बस मुस्कुराए अब दांत कटकटाए नहीं।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर