मरघट का सन्नाटा - कविता - अशोक योगी "शास्त्री"

मन कुंठित,
व्यथित,
हां व्याधित,
तुम कुछ कहना 
चाहते हो मगर
यह तूष्णीम् है
मरघट के सन्नाटे 
की मानिंद 
सुनाना चाहते हो आध्यात्म
का नाद मुझे,
मगर मौत की खामोशियों 
ने आलिंगन में कसकर 
जकड़कर रखा है मुझे
मेरे अंतर्मन में झांकने का
प्रयास तुम्हारे लिए 
मृगमरिचिका साबित ना हो
अत: त्यागकर कस्तूरी निर्रथक
प्रयास अपने कर्तव्य पथ पर
बढ़ हे पथिक...

अशोक योगी "शास्त्री" - कालबा नारनौल (हरियाणा)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos