अविनाश ब्यौहार - जबलपुर (मध्य प्रदेश)
और ये साल गया - नवगीत - अविनाश ब्यौहार
सोमवार, दिसंबर 28, 2020
घिसट-घिसट दिसंबर आया
और ये साल गया।
अगर मौसम बदला
पड़ने लगे तुषार।
और फसल-खेत को
चढ़ने लगे बुखार।।
कोरोना के कारण
उत्सव और धमाल गया।
ठंड पड़ रही
दिन पहनते ऊनी वस्त्र।
रख दिए रवि ने
तप्ती किरणों के शस्त्र।।
रिश्तों में अनबन जब हुई
नाक का बाल गया।
हैं ठंडी रातें
और हुए ठंडे दिन।
सूर्य का लाॅकेट
और हुए गंडे दिन।।
कुछ लोगों की समझ -बूझ से
बड़ा बवाल गया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर