सतीश मापतपुरी - पटना (बिहार)
जय हिन्द जय हिन्द की सेना - आल्हा छंद - सतीश मापतपुरी
मंगलवार, जनवरी 26, 2021
नहीं छोड़ना उस कायर को, सीमा पर जो चढ़ा सियार।
आर-पार का करो फैसला, मारो खींच गले तलवार।।
सबक सिखाना होगा इनको, जो भारत पे करते वार।
रणचण्डी की कृपा रहेगी, अबकी करो आर या पार।।
कद के छोटे खोटे दिल के, उछल रहे जानें किस बात।
दुनिया जान गई है इनको, बात-बात पे करते घात।।
अबकी नोचो हाथ बढ़ाकर, चेहरे से इनके नकाब।
हर दुश्मन का यही सरगना, छीन लो गन जूता जुराब।।
एक पड़ोसी शिविर लगाकर, बम का करता है व्यापार।
एक कहे कि राम है उसका, अवध उसीका है घर बार।।
अपने देश में छुपे हैं कुछ, आस्तीन में काले व्याल।
खाते नमक यहाँ का लेकिन, उनके लिए बजाते गाल।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर