डॉ. राम कुमार झा "निकुंज" - नई दिल्ली
मेरी हमसफ़र - दोहा छंद - डॉ. राम कुमार झा "निकुंज"
सोमवार, फ़रवरी 01, 2021
तुम हो मेरी हमसफ़र, तुम हो मेरा प्यार।
यायावर संघर्ष पथ, जीवन का आधार।।१।।
स्वाभिमान जीवन्त हो, बिन याचन हो राह।
सुख-दुख के मँझधार में, जीएँ जीवन चाह।।२।।
नैया मैं पतवार तुम, जीवन सरिता पार।
बन अनंत यात्रा पथिक, बन यकीन आधार।।३।।
आरोहण जीवन कठिन, अवरोहण आसान।
जीयें जग मिहनतकशी, मरें साथ सम्मान।।४।।
मैं नभेन्दु तू चन्द्रिका, मिल जीवन आलोक।
जीवन समझो बागवां, कभी खुशी अरु शोक।।४।।
कृष्ण शुक्ल सम ज़िंदगी, सुख गम का संयोग।
निष्ठा हो संकल्पपथ, नेह रथी जग भोग।।५।।
हम साथी जीवन सफ़र, हम शरीर तुम प्राण।
मैं सिंदूर तुम शक्ति हो, तुम बिन हूँ निष्प्राण।।६।।
तू सुष्मा मैं हूँ निकुंज, सहें साथ संताप।
जीएँ हमदम बन सखी, सुख सुकूँ परीताप।।८।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर