जय हो नेता जी सुभाष - गीत - समुन्द्र सिंह पंवार

जय हो नेता जी सुभाष।
करते आज तुम्हें हम याद।।

तेईस जनवरी का दिन प्यारा,
जिस दिन जन्म हुआ तुम्हारा,
छाया कटक में उल्लास।
करते आज तुम्हें हम याद।।

पिता जानकी बोस तुम्हारे,
माँ प्रभावती के प्यारे,
करी सबकी पूरी आस।
करते आज तुम्हें हम याद।।

पाई विदेशों से उच्च शिक्षा,
वो आई सी एस की परीक्षा,
करके दिखाई तुमने पास।
करते आज तुम्हें हम याद।।

ना रास ग़ुलामी आई,
आज़ादी लेनी चाही,
दिन-रात करा प्रयास।
करते आज तुम्हें हम याद।।

बनाके आज़ाद हिंद फौज,
लड़े थे अंग्रेजों से रोज़,
ना सुख का लिया साँस।
करते आज तुम्हें हम याद।।

खून दो आज़ादी दूँगा,
गोरों को बर्बादी दूँगा,
करो हिन्द वासी इक्लास।
करते आज तुम्हें हम याद।।

समुन्द्र सिंह शीश झुकाता,
जय हो आज़ादी के दाता,
दिया कर ग़ुलामी का नाश।
करते आज तुम्हें हम याद।।

समुन्द्र सिंह पंवार - रोहतक (हरियाणा)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos