रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा - गीत - रमाकांत सोनी
गुरुवार, जनवरी 07, 2021
तुम हृदय की हो दिवाली,
जगमग रोशन हूँ मैं पूरा,
तेरा प्रेम मेरी ज़िंदगी है,
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा।
तेरे संग सारी खुशियां है,
घर आँगन कहता कंगूरा,
कदम कदम पर तेरा सहारा,
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा।
मनमंदिर की पावन ज्योति,
बिन बाती दीपक कहाँ पूरा,
मधुर मधुर मुस्कान लबों पर,
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा।
तेरे नख़रे और नज़ाकत,
जादूगर संग ज्यों जमूरा,
दुनिया सारी लगे बेगानी,
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा।
संघर्षों में ढाल बनो तुम,
मुश्किलों का करती चुरा,
प्रगति का सोपान तुम ही हो,
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा।
तुम कीर्ति हो कीर्तिमान बन,
देती संवार मेरा गीत बेसुरा,
मेरा जीवन संगीत बने तब,
तुम बिन नूतन वर्ष अधूरा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर