दिलीप कुमार शॉ - हावड़ा, कोलकात्ता (पश्चिम बंगाल)
अब नहीं रुकना हैं - कविता - दिलीप कुमार शॉ
गुरुवार, जनवरी 07, 2021
बहुत हो गया सबसे रिश्ते निभाना,
अब खुद से रिश्ता निभाना हैं।
बातें तो सबकी सुननी हैं
पर अपनी बातों को नहीं भूलने देना हैं।
अब नहीं रुकना हैं चलना हैं चलना हैं।
बहुत हो गया चींटियों को देखना
अब खुद भी उनकी तरह संघर्ष करना है।
ख़ामोश तो रहना है सबके सामने
लेकिन अपनी पैरो को लड़खड़ाने नहीं देना है।
अब नहीं रुकना है चलना है चलना है।
बहुत हो गया हताश में जीना
अब खुद के उमीदों को जगाना है।
मुर्ख तो बनना है सबके सामने
लेकिन अपनी जिज्ञासा को मरने नहीं देना है।
अब रुकना नहीं है चलना है चलना है।
बहुत हो गया दूसरो के क़ाबिलियत को देखना
अब खुद के क़ाबिलियत को पहचाना है।
सरल तो रहना है सबके साथ
लेकिन अपने आत्मसम्मान को झुकने नहीं देना है।
अब रुकना नहीं है चलना है चलना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर