धीरेन्द्र पांचाल - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
बचकानी बातें - कविता - धीरेन्द्र पांचाल
सोमवार, जनवरी 25, 2021
तेरी ये बचकानी बातें, तेरी वो बचकानी बातें।
हर रोज़ जगाया करती मुझको वो शैतानी बातें।
तेरी ये बचकानी बातें...
हँसना और शर्माना तेरा करती दिल पे घातें।
पीछे मुड़ फिर आगे बढ़ती हो जाती बरसातें।
जुल्फ़ हटे गालों से खुले हजारों दिल मे खाते।
तेरी ये बचकानी बातें...
अधरों की लाली से झलके, चाहत की बारातें।
माथे की सिकुड़न तेरी सब कह जाती जज़्बातें।
तेरे ही यादों से अब तक ज़िन्दा अपनी रातें।
तेरी ये बचकानी बातें...
फूलों को ही सहनी पड़ती काँटों की आघातें।
पँखुड़ियों से चलती जिनके प्यार वफ़ा के नाते।
मिट्टी अपनी खुद करती है उस कंकड़ से बातें।
तेरी ये बचकानी बातें...
संगम वाली चाय प्रिये हम जाम समझ पी जाते।
हँस करके तू जान पुकारे जीते जी मर जाते।
गर तेरा जो साथ मिले हम ख़ुद संगम हो जाते।
तेरी ये बचकानी बातें...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर