पुनेश समदर्शी - मारहरा, एटा (उत्तर प्रदेश)
हिन्दी मेरी पहचान - कविता - पुनेश समदर्शी
सोमवार, जनवरी 11, 2021
आज हिन्दी है तो अपनी बात रख पाता हूँ,
अंग्रेजी नहीं आती तो कहाँ पछताता हूँ।
अपनी कहूँ तुम्हारी सुनूँ ये हुनर हिन्दी है,
सच कहूँ तो मेरी पहचान मेरी हिन्दी है।
बिना हिन्दी ये समदर्शी मंचों पर ना हुंकारता,
कविता, गीत, ग़ज़ल कैसे अंतर्मन झंकारता।
आज हिन्दी से ही अपने हौसले बुलंद करता हूँ,
प्रतिद्वंद्वी, आलोचकों के मंसूबे मंद करता हूँ।
आज हिन्दी से ही तुलसी, सूर, कबीरा पढ़ पाया,
आज हिन्दी से ही मुंशी, भारतेंदु, मीरा पढ़ पाया।
मैं नागार्जुन, रामधारी, बिहारी को कहाँ पढ़ पाता,
जायसी, भूषण के प्रेम, शौर्य को ना पढ़ पाता।
आज हिन्दी से ही राष्ट्र इतिहास पढ़ पाया हूँ,
आज हिन्दी से ही ये कविता गढ़ पाया हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर