मंजु यादव "ग्रामीण" - आगरा (उत्तर प्रदेश)
माँ - कविता - मंजु यादव "ग्रामीण"
गुरुवार, जनवरी 14, 2021
आज कलम कुछ आतुर सी है,
माँ क्या है बतलाने को।
अक्षर के कुछ मोती लायी,
कागज पर बिखराने को।
अंतःकरण मचल उठा है,
मै भी बाहर आ जाऊँ।
श्रध्दा के कुछ फूलों से,
माँ का मान बढ़ा आऊँ।
इच्छा मात्र से ही ईश्वर की,
ये सृष्टि रच जाती है,
तुझे बनाने की ख़ातिर ,
माँ अपना लहू लगाती है।
जितनी पीड़ा माँ को हुई,
तुझे इस जग में लाने में।
ब्रह्मदेव को हुई ना होगी,
सारी सृष्टि रचाने में।
ख़ुद पीती पानी चाहे,
अमृत तुझे पिलाती है।
अपने सीने में गंगा यमुना,
दोनों भर भर लाती है।
गिर गिर कर उठना तुझको,
माँ ही तो सिखलाती है।
जब तू चलना सीख रहा हो,
राहों पलक बिछाती है।
माँ के पावन चरणों मे,
शत शत बार नमन मेरा।
जग को जीवन देने वाली,
ह्रदय करे वन्दन तेरा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर