डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी" - गिरिडीह (झारखण्ड)
मैं ममता हूँ (भाग ३) - कविता - डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी"
शनिवार, जनवरी 30, 2021
(३)
हर युग में मैं अवतरण धरा पे लेती हूँ।
मातृ रूप धारण कर कर्त्तव्य निभाती हूँ।
मैं रचती हूँ नव कथा-कहानी इस जग में,
स्नेह-दीप बनकर जलती रहती हूँ मग में।
रक्त-पात हो इस मग में या हो स्नेह-मिलन,
शूल-फूल दोनों से भर जाता मेरा तन।
विजय-पराजय चाहे जिसकी भी होती है।
अश्रु-धार मुझको ही सदैव भिंगोती है।
कोख कलंकित हर युग में मेरा होता है।
हृदय पटल मेरा दर्द भयानक ढोता है।
मैं राम और रावण दोनों की छाया हूँ।
मैं ही इस दुनिया की त्रिगुणात्मक माया हूँ।
मेरे अपने मुझे सदा सुख-दुख देते हैं।
युग-युग से मेरी अग्नि परीक्षा लेते हैं।
पाँचों उंगलियों में रखती मैं समता हूँ।
सम्पूर्ण ब्रह्म ही मेरा है- 'मैं ममता हूँ'।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर