आर एस आघात - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
तुम सुनो रुको और ठहरो - कविता - आर एस आघात
शनिवार, जनवरी 16, 2021
तुम सुनो
रुको और ठहरो
और गौर से सुनो
मेरी एक बात
जो मुझे तुमसे कहनी है।
आपको आज मुझे सुनना तो पड़ेगा
बहुत दिन हो गए मुझे
तुम्हारी बात सुनते - सुनते
अब कोई बहाना नहीं चलेगा।
क्यों नया राग अलापते हो।
कभी बेगारी काम पर
तो कभी जाति के नाम पर
बहुत सताया है मुझे
रोज़ नया बहाना बनाकर,
मुझे क्यों हरहाल सताते हो।
अब मेरी बारी है
तुमसे कहने की,
तुम्हे मेरी बात सुनने की
तुम्हें क्या हो गया है अब
जो मुझसे नज़रें चुराते हो।
अब क्यूँ भाग रहे हो,
मेरे अहसास से,
क्यों कंपकपा रहे हो,
मेरी बात तो सुनो
अब सुनने में क्यों चिड़चिड़ाते हो।
पता है आपको,
कितना शोषण किया है,
मेरा और मेरी अस्मत का,
तुम्हारी नेकदिल हुकूमत ने
और रियासतदार बनते हो।
अब मैंने कुछ सीख लिया है
बेगारी करना छोड़ दिया है
यही बात तुम को नहीं झिलती
मन में बहुत खटकती है,
इसीलिए तुम डरते हो।
ज़िल्लत भरी ज़िंदगी,
छोड़कर मैंने क़लम पकड़ ली
इज़्ज़त से जीवन जीने की,
सच्ची रफ़्तार पकड़ ली,
इसी बात से तुम चिढ़ते हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर