श्याम सुन्दर श्रीवास्तव "कोमल" - लहार, भिण्ड (मध्यप्रदेश)
गोरी खड़ी उदास - दोहा छंद - श्याम सुन्दर श्रीवास्तव "कोमल"
शुक्रवार, फ़रवरी 26, 2021
कोयल वैरन हो गई, हृदय विदारक कूक।
कुहू-कुहू की टेर सुन , हिय में उठती हूक।।
हरियाली है छा गई, खुशहाली चहुँओर।
बिन प्रियतम गीली हुईं, इन आँखन की कोर।।
जड़ चेतन हर्षित हुए, एक नवल उल्लास।
प्रिय का पंथ निहारती, गोरी खड़ी उदास।।
मन में प्रिय की छवि बसी, मधुर मिलन की आस।
अंदर पतझड़ चल रहा, बाहर है मधुमास।।
मधुऋतु में रसहीन हो, सूख रहे मृदुगात ।
तन में तपती ग्रीष्म है, नयनों में बरसात।।
पुरवाई ज्यों आग की, लपटें बनीं कराल।
फूल आग के पुंज से, दहक रहे विकराल।।
बैठी-बैठी सोचती, कब आएँगे मीत।
कहीं प्रतीक्षा में नहीं, जीवन जाए बीत।।
तम रजनी के बाद में, फिर उगते दिनमान।
दुख बीते फिर सुख मिले, विधि का यही विधान।।
मुझ विरहन की पीर का, कभी तो होगा अंत।
कभी इधर भी आएँगे, मेरे कंत वसंत।।
दुख की रजनी घोर तम, जलते कई सबाल।
सकारात्मक सोच का, मरियल हुआ मराल।।
आएँगे सुख दिवस भी, यही आस विश्वास।
तब प्रियतम के साथ में, झूमेगा मधुमास।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर