जितेन्द्र कुमार - सीतामढ़ी (बिहार)
आ गया है बसंत - कविता - जितेन्द्र कुमार
गुरुवार, फ़रवरी 18, 2021
प्रकृति कर ली है श्रृंगार,
सर्वत्र छा गया है बहार,
अवनि है बन-ठन तैयार,
कर रहा रूह को इज़हार,
ठिठुरन का हो गया अंत,
आ गया है बसंत...
मलयानिल-झोंका है लाया,
स्निग्ध स्पर्शों से सिहराया,
कोकिल कुहू तान सुनाया,
सुषुप्त सिम्तों को जगाया,
हर्षित है देखो दिग दिगंत,
आ गया है बसंत...
बह रहा झूम बसंती पवन,
पल्लवित-पुष्पित है चमन,
अखिल संसृति में है अमन,
मादकता छा रही कण-कण,
खेत-पथार है कोमल कंत,
आ गया है बसंत...
मधुऋतु का अनूप समय,
तन-मन हो गए प्रसूनमय,
अमराई में बौर झूल गए,
टेसू, बेल भी निकल गए,
देखो, शर्मा रहा है हेमन्त,
आ गया है बसंत...
मानस पा लिया नई सहर,
उठ रहे उर में असीम लहर,
हरा-भरा हो हर भावी डगर,
गतिमान रहें सदा प्रेम-समर,
आच्छादित रहें सत्य अनंत,
आ गया है बसंत...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर