रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
हिचकी - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
बुधवार, फ़रवरी 10, 2021
सुनो सुनो ओ रुकमण रानी
मुझे हिचकी आई,
किसी ने मुझे याद किया
कोई याद करें न करें
जिसने किया नेह
उसी ने मुझे याद किया।
बीते पलो को
लेकर कहीं
मुस्कुराई होगी,
साजन मेरा
मैं सजनी
यह सोच के
शर्माई होगी।
जो दूर दूर
अनजान बने थे
और बने थे परदेशी,
रंग निखर आया
यादों का
क्योंकि अब
दोनों कि राहें एक जैसी।
श्याम की राधा
कुछ कह ना सके
मन ही मन
शायद जलता हो जिया,
सुनो सुनो ओ रुकमण रानी
हिचकी आयी
मुझे किसी ने याद किया।
कभी जज़्बातों को लेकर
झूठ मूठ की
होती थी रुसवाई,
मानना मनाना
एक दूजे का
आते ख़्याल
फिर आई होगी हँसाई।
कभी रुकमण का
कभी बाबुल का
सोच के राधा
घबराई,
हो गयी में तो
श्याम की
चाहे जमाना
लाख बने हरजाई।
बना बहाने
छुप छुप कर मिलना
श्याम के दिल
को आबाद किया,
सुनो-सुनो रुकमण
हिचकी आई,
मुझे किसी ने
याद किया।
कोई याद करें न करें
जिसने मुझे किया नेह
उसी ने मुझे याद किया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर