सुनील माहेश्वरी - दिल्ली
कर्म पथ - कविता - सुनील माहेश्वरी
मंगलवार, फ़रवरी 09, 2021
ऐ मेरे दोस्त,
क्यूँ ढूँढता फिरता तू
क़िस्मत अपनी हथेली में,
पाँव के टखने और
तेरी जी तोड़ मेहनत,
से बढकर कुछ नहीं,
गर तू कर सकता मेहनत,
और लगन से अपने काम,
मान मेरा यकीन, भाग्य तो क्या,
हाथों की लकीरें भी बदलेंगी,
सिर्फ कर्म पथ को चुन,
तेरी लकीरें तो क्या
सितारे भी चमकेंगे,
कर्म पथ पर चल।
रास्तों को जोड़,
काँटों को तोड़,
आसमान को हम छूने चले हैं,
बदलने चले हैं ज़माने को,
हम आगे बढने चले हैं,
यारो इरादे नेक हों तो,
मंज़िलें क़दमों तक आती हैं,
चाहे कोई भी मुश्किलें आएँ,
ख़ामोशी से रास्ता छोड़ देती हैं,
ज़िंदगी हर मोड़ पर मारेगी डंडे,
पर तुम गाढ़ देना सफलता के झंडे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर