प्रिया पाण्डेय "अनन्या" - उत्तरपाड़ा (पश्चिम बंगाल)
कुछ सवालों के जवाब - कविता - प्रिया पाण्डेय "अनन्या"
बुधवार, फ़रवरी 03, 2021
कुछ यूँ आए तुम मेरी ज़िन्दगी में,
मेरे आँसुओं को खुशी में बदल दिया तुमने,
राहों से काँटे हटाकर,
ज़िन्दगी को फूलों से भर दिया तुमने,
ऐसे वो मिले मुझसे,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद,
हर वो लम्हा जो गुज़ारा मैंने तेरे साथ,
उसे इन बंद पलकों में छुपा रखा है,
गुज़रे पाँच बरस अभी तेरे साथ,
मानो सदिया बीत गई,
बहूत गहराई तक ले जाती है हमें,
तेरी छुअन का हर एक एहसास,
रख लू तेरे कँधे पर सर,
और कहूँ तेरी कानो में हल्की-हल्की बाते,
पल भर ना ठहर सकी,
मेरी ये खूबसूरत कल्पनाये,
आज मैं ढूँढती हूँ,
उन लम्हो के,
कुछ सवालो के जवाब,
आप रहते जो मेरे साथ,
तो दिल कभी ना रोता,
आप रहते जो मेरे साथ,
तो ये ज़मीं भी मेरा आसमाँ होता,
सब पूछते है मुझसे कितना प्यार करते हो उनसे,
ये सवाल आपका होता,
तो जवाब देने का मज़ा ही अलग होता।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर