विनय "विनम्र" - चन्दौली (उत्तर प्रदेश)
निराला का वसंत - कविता - विनय "विनम्र"
मंगलवार, फ़रवरी 16, 2021
रम रहा कौन था काल शिखर के मस्तक पर,
नव बसन्त पल्लव गुंजन के मधुमय सा स्वर,
कलुष दंड को भेद तिमीर को विच्छेदित कर,
अरुणोदय से अंतस भर तेजोमय शुभकर,
शुभ ज्ञान संकलित विस्तृत उर्जा से क्षर अक्षर,
गीत सुकोमल नव पल्लव के सुरभित से स्वर,
झरनों सा झंकृत शीतल सा नयन नीर भर,
करुण क्रन्दनों से भर विस्मृत विह्वल होकर,
वृहद गरल के ताप तटों को विकट विरल कर,
अमृतमय उर्जा से उर्जित नभ जल क्षितिकर,
राम शक्ति पूजा से वाणी को आलोकित कर,
स्वर सरिता में भ्रमण कर रहा आज अमर नर,
रजनी में शशि के शांत स्वरों को छन्द बद्धकर,
अगणित तारामंडल से ख़ुद को मंडित कर,
भ्रमण कर रहा कौन साधकर वीणा का स्वर,
जल तरंग सा उज्जवल स्वर निखर निखर कर,
उन्नत ललाट तेजोमय आनन वृहद अजान कर,
भीमकाय तन शुभ उत्तम आत्मा को स्मृति धर,
भ्रमण कर रहे आज शिखर में ज्ञानी महा निराला,
समस्त लोक के शुभ अमृत को सार्थक पीने वाला।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर