कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
उड़ जाती हो - कविता - कर्मवीर सिरोवा
शनिवार, फ़रवरी 20, 2021
जब-जब तुम मेरे अन्तर में
बर्क़ सी पड़ती हो,
क्षुब्ध हृदय में धनक सी लालिमा बढ़ा जाती हो,
घटाकर व्यथा नवप्रभात का संचार कर जाती हो,
बोलकर मधुर बोली तुम गीत मीठे सुना जाती हो,
बार-बार अपने कुसुम कपोलों की चाँदनी दिखाकर,
हर राह पर क़ुमक़ुमे बिखेर मेरी रहबर बन जाती हो,
इन घने भौंहें से सटी क़ुल्ज़ुम को ढकती बावड़ी सी आँखें,
रूह जैसे झाँककर इस सुंदर जलस्त्रोत में नहाने जाती हो,
मूर्तिकार की सर्वश्रेष्ठ कला तुम्हारें लबों पर उतरकर,
हर परेशां मुख पर मुस्कराहट का लिबाज़ पहना जाती हो,
नैनों के तट पर दिखती मानिंद नहर सी नरमाई,
लोगों को ख़बर हैं तुम कितना रुला जाती हो,
हिंदी उर्दू के लफ़्ज़ों की शीरीं मेरे कानों में रखकर,
ग़ज़ल सी बातों से मेरे दिल को चोरी कर जाती हो,
चकनाचूर कर जाती हैं मुझें तुझसें ये दूरी पर,
तुम तस्वीर से उतरकर मेरी नस-नस में अमृत घोल जाती हो,
एक तितली की तरह उड़ती रहती हो तुम सुर्ख़ बगीचे में,
बेलों सी पसरी रगों में पराग भरकर तुम कहाँ उड़ जाती हो,
अब नहीं होता इंतज़ार, अब तो आ जाओ,
जुड़कर मेरे तसब्बुर से तुम क्यों मुझें तन्हा छोड़ जाती हो....
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर