अमित अग्रवाल - जयपुर (राजस्थान)
वो एक पागल सी लड़की - कविता - अमित अग्रवाल
गुरुवार, फ़रवरी 18, 2021
कभी बचपना उसका तो
कभी समझदारी दिखती है,
कभी मासूमियत बेहिसाब तो
कभी गंभीरता झलकती है,
कभी मान लेती सारी बातें तो
कभी करती है मन की,
कुछ ऐसी है वो एक पागल सी लड़की।
कभी अकेले में मुस्कुराती है तो
कभी सब भूल खो जाती है,
कभी छोटी बात पर बेचैन हो जाती है तो
कभी ख़ुद से हक़ जताती है,
सबकी ज़रूरतों का ख़्याल रखती है
भूल के परवाह ख़ुद की,
कुछ ऐसी है वो एक पागल सी लडक़ी।
मिलकर जिससे अपनापन सा लगता है,
तो दूर जिससे एक पल भी अखरता है,
सबकी खुशी में खुश हो जाती है तो
सबके दुःख चेहरे से पढ़ जाती है,
है थोड़ी सी नादान पर बातें करती
जैसे नानी हो सबकी,
कुछ ऐसी है वो एक पागल सी लड़की।
कभी खुशमिज़ाज बन पूरे घर मे चहकती है तो
कभी शान्त सागर सी अपने मे महकती है,
कभी कुछ पाने की जिद करती तो
कभी सारी ख़्वाहिशें बस एक पर जिसकी सिमटती है,
सबकी चहेती सबकी लाडली है,
पर रखती है सम्मान अपने घर दुनिया की,
कुछ ऐसी है वो पागल सी लड़की।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर